आईपीएल में KKR के लिए गंभीर ने माना इस खिलाडी को X फैक्टर!

पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर केकेआर की टीम में फिर से शामिल हो गए हैं। गौतम गंभीर केकेआर के लिए मेंटोर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। कोलकाता से जुड़े गौतम गंभीर का मानना है कि मिचेल स्टार्क को टीम में शामिल करना केकेआर के लिए एक्स फैक्टर साबित होगा। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में हुए आईपीएल 2024 के ऑक्शन में कोलकाता ने बड़ी रकम खर्च करके मिचेल स्टार्क को खरीदने का काम किया। मिचेल स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ में खरीदा।

वह लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। ऐसे में मिचेल स्टार्क को केकेआर के लिए काफी अहम खिलाड़ी माना जा रहा है। गौतम गंभीर ने 17 वें सीजन के शुरु होने से पहले मिचेल स्टार्क की बात करते हुए कहा, मुझे नहीं लगता कि कीमत का टैग उनके लिए अतिरिक्त दबाव होगा। मैं केवल यही उम्मीद करता हूं कि वह केकेआर के लिए वही कर सकते हैं जो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए करते हैं।

बड़ी रकम खर्च की गई है। ऐसे में मिचेल स्टार्क को फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा।आईपीएल में मिचेल स्टार्क ने अब तक 27 मैच खेले हैं।इन मैचों में वह 34 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं।