WPL: एलिमिनेटर में आज मुंबई और RCB की टीमें आमने-सामने, जो हारा उसका WPL में सफर होगा खत्म!

महिला प्रीमियर लीग 2024 में आज से प्लेऑफ राउंड की शुरुआत हो रही है। हालांकि, आईपीएल के उलट महिलाओं में प्लेऑफ में सिर्फ दो मुकाबले खेले जाते हैं और दोनों ही नॉकआउट मैच हैं। आज अंक तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इसमें जीतने वाली टीम 17 मार्च को होने वाले फाइनल में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा।

दिल्ली कैपिटल्स ने अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस की टीम रही थी, जिसकी कमान अनुभवी हरमनप्रीत कौर के हाथों में है, जबकि तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम थी। उसकी कप्तानी स्मृति मंधाना कर रही हैं। दोनों ही टीमों की नजर डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी पर होगी। मुंबई ने महिला प्रीमियर लीग के पिछले सीजन, जो कि पहला सीजन था, उसमें खिताब अपने नाम किया था।