बरेली; जाम के कारण महादेव पुल पर ऑटो, ई-रिक्शा की नो एंट्री!
महादेव सेतु (कुतुबखाना पुल) उद्घाटन के बाद से ही पब्लिक के लिए नासूर बनता जा रहा है। महादेव पुल पर घंटों जाम लगता है। एसपी ट्रैफिक शिवराज सिंह ने ऑटो और ई रिक्शा की महादेव पुल पर नो एंट्री कर दी है।
बता दें कि नोवल्टी चौराहे से पुराना रोडवेज बस अड्डा और सिककलापुर बरेली कॉलेज चौराहे तक जाम की स्थिति बनी रहती है। यही हालत कोहाड़ापीर की ओर रहती है। पुल की वजह से पूरा इलाका जाम का नया हब बन गया है। पुल के नीचे भी जाम की स्थिति जगह-जगह बन रही है। यहां पर अतिक्रमण की वजह से रास्ता संकरा हो जा रहा है। दूसरी तरफ होली की वजह से बाजार में भीड़ बढ़ रही है, जिसकी वजह से भी काफी दिक्कत हो रही है।
इस जाम की समस्या से राहत पाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कोतवाली चौराहे पर बैरियर लगाकर वन वे कर दिया है। अब ऑटो और ई-रिक्शा नावल्टी चौराहा और जीआईसी चौराहे से आगे पुल की तरफ नहीं जा पाएंगे।