बरेलीः पूर्व विधायक मास्टर छोटेलाल गंगवार को बसपा ने बनाया प्रत्याशी!
बरेली: लंबा इंतजार कराने के बाद बसपा ने शुक्रवार को आखिरकार पूर्व विधायक मास्टर छोटेलाल गंगवार को ही बरेली सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिया। तीन दिन पहले छोटेलाल गंगवार ने खुद ही बसपा प्रत्याशी होने की घोषणा कर दी थी, तब पार्टी जिलाध्यक्ष ने उसका खंडन कर दिया था। उधर, बदायूं में अब तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं हो पाई है।
मास्टर छोटेलाल गंगवार को बरेली लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक मास्टर छोटेलाल गंगवार को हाईकमान के निर्देश पर बरेली लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। उन्हें चुनाव लड़ाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मास्टर छोटेलाल गंगवार पिछले लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए कांग्रेस में शामिल हुए थे लेकिन कांग्रेस ने प्रवीण सिंह ऐरन को प्रत्याशी बना दिया था। ऐरन के सपा में जाने के बाद इस बार फिर उन्होंने कांग्रेस से टिकट की मांग की लेकिन पार्टी ने गठबंधन होने के बाद बरेली सीट सपा को दे दी। इसके बाद पिछले दिनों पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ बसपा में शामिल हो गए थे। बरेली से चुनाव लड़ने की दावेदारी भी कर दी थी। पार्टी की ओर से कई सूची जारी होने के बाद भी उन्हें प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया तो तीन दिन पहले उन्होंने खुद ही बसपा का प्रत्याशी होने की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर प्रचार शुरू कर दिया, लेकिन बसपा जिलाध्यक्ष ने उनका दावा सिरे से खारिज कर दिया। अब हालांकि उन्हें ही प्रत्याशी घोषित किया गया है।