MP; पूजा की थाली लेकर दरोगा की आरती उतारने थाने पहुंची महिला, जानें पूरा मामला!
पुलिस अगर किसी मामले में कार्रवाई नहीं करती है तो आपने कई तरीकों से विरोध होते हुए देखा होगा। कोई धरना प्रदर्शन करता है तो कोई चक्का जाम करता है, लेकिन मध्य प्रदेश के रीवा के सिटी कोतवाली में एक गजब का मामला सामने आया है। पुलिस चोरी के एक मामले में कार्रवाई नहीं कर रही थी जिससे नाराज होकर एक महिला अपने पति और दो छोटे बच्चों के साथ आरती की थाली और माला लेकर थाने पर पहुंच गई। बकायदा थाना प्रभारी की आरती उतारने लगी। महिला के ऐसा करने पर थाना प्रभारी उसे रोकने की कोशिश करने लगे। वहीं पास में खड़ा एक युवक इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
दरअसल, यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां कुछ दिनों पहले एक चोरी हुई थी। अनुराधा सोनी नाम की महिला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत फोर्ट रोड में सोने चांदी का काम करती है। जनवरी महीने में इनकी दुकान में चोरी हो गई थी, जिसका आरोप दुकान के कारीगर पर लगाया गया था। महिला ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले में जांच कर रही है और आरोपी की तलाश कर रही है, लेकिन महिला का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके बाद महिला अनुराधा सोनी नाराज होकर अनोखे अंदाज में अपने बच्चों और पति कुलदीप सोनी के साथ ही पूजा की थाली लेकर थाने पहुंची। उसने थाना प्रभारी सहित एस आई की आरती उतारने और माला पहनाने का प्रयास किया।