बरेली; कांस्टेबल का बैग काटकर लाखों के जेवर उड़ाए, रोडवेज बस में हुई वारदात!
बरेली में रोडवेज बसों में सक्रिय टप्पेबाज और जेबकतरे पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्श रहे। एडीजी दफ्तर के हेड कांस्टेबल महेश चंद्र बरेली से बदायूं के सफर में इन्हीं शातिरों का शिकार हो गए। उनका ट्रॉली बैग काटकर 14 तोला सोना और नकदी निकाल ली गई। उन्होंने सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुरानी पुलिस लाइन निवासी सिपाही महेशचंद्र रघुवंशी ने बताया कि वह एडीजी कार्यालय में तैनात हैं। एटा में उनके साले के बेटे की शादी थी। वह बुधवार शाम 4 बजे पुराने बस अड्डे से बस में सवार होकर एटा जा रहे थे। उनके पास एक ट्राली बैग था। उन्होंने बैग को बस की गैलरी में रखा था। उन्होंने बताया कि तीन युवक बदायूं रोड पर रामगंगा पुलिस चौकी से कुछ पहले बस रुकवाकर उतर गए। जबकि तीनों ने बिनावर जाने के लिए टिकट लिए थे। शक के आधार पर उन्होंने बैग देखा तो साइड से कटा हुआ था और बैग में रखा सामान भी गायब था। उन्होंने तीनों को आवाज दी लेकिन वह भाग गए।
बैग चेक करने पर पता चला कि उसमें रखे कपड़े भी फट गए हैं और बैग में रखा छह तोले का हार, छह तोले की चार चुड़ियां, दो तोले का एक छोटा हार, एक तोले का मांग टीका, 20 के नोट की एक गड्डी समेत करीब 14 लाख रुपये का सामान गायब था। उन्होंने आरोप लगाया कि तीनों युवक उनका पीछा पुराने रोडवेज से ही कर रहे थे। उन्होंने मामले की जानकारी एडीजी पीसी मीना को दी। एडीजी ने तुरंत सुभाषनगर पुलिस को फोन कर रिपोर्ट दर्ज करने के साथ चोरों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।