IPL; एक रन से हार गई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, KKR शीर्ष 2 पर कायम!
IPL 2024 के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 1 रन से हरा दिया। केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 222 रनों का स्कोर खड़ा किया। दूसरी ओर आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। चार ओवर के अंदर विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस आउट हो गए। विराट ने 18 और डु प्लेसिस 7 रन बना सके। विल जैक और रजत पाटीदार के बीच तीसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी हुई।
विल जैक और रजत पाटीदार ने जड़ा अर्धशतक
बेंगलुरु के लिए विल जैक ने 32 गेंदों में 55 रन बनाए। जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उनके अलावा रजत पाटीदार ने 23 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। 13वें ओवर में सुनील नरेन ने दो विकेट लेकर मैच पलट दिया। 11वें ओवर के बाद RCB का स्कोर 137/2 था, लेकिन अगले 2 ओवर में टीम ने 4 विकेट खो दिए। जिससे मैच KKR की तरफ झुक गया।
13 ओवर के बाद RCB का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन था। इम्पैक्ट प्लेयर सुयश प्रभुदेसाई मैदान में आए। 16वें ओवर के बाद टीम टीम का स्कोर 181 था। टीम को जीत के लिए 24 गेदों पर 42 रनों की जरूरत थी। प्रभुदेसाई और दिनेश कार्तिक क्रीज पर थे।
कर्ण ने 3 छक्के लगाकर मैच को रोमांचक बना दिया
बेंगलुरू को आखिरी 2 ओवर में 31 रनों की जरूरती थी। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिनेश के आउट होने से टीम की जीत की संभावना खत्म हो गई। आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए। कर्ण शर्मा ने मिचेल स्टार्क की गेंदों पर 3 छक्के लगाकर मुकाबले को रोमांचक मोड पर खड़ा कर दिया। 5वीं गेंद पर कर्ण आउट हो गए। आखिरी बॉल पर RCB को 3 रन चाहिए थे। नए बल्लेबाज लॉकी फर्ग्यूसन दूसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए। जिससे बेंगलुरु 1 रन हार गई।