बरेली; निलंबित बैंककर्मी ने जोनल दफ्तर में लगाई आग, केजरीवाल पर टिप्पणी के मामले में हुआ था निलंबन!
दिल्ली मेट्रो में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भद्दी टिप्पणी लिखने वाले बैंक अफसर अंकित गोयल ने बुधवार को अपनी ही बैंक के महाप्रबंधक दफ्तर में आगजनी कर दी। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों आग बुझाई। बैंक ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपी है, वहीं मामले में पुलिस ने बैंक के उपमहाप्रबंधक की ओर से मामले में कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बुलंदशहर निवासी अंकित गोयल बरेली में बैंक ऑफ बड़ौदा की स्टेशन रोड शाखा में सहायक प्रबंधक है। पिछले महीने अंकित उस समय चर्चा में आया था, जब उसकी फुटेज मेट्रो में सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ टिप्पणी लिखते मिली थी। दिल्ली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद बरेली से अंकित को गिरफ्तार किया। उसी दिन अंकित को जमानत मिल गई लेकिन बैंक प्रबंधन ने उस पर विधिक कार्रवाई कर निलंबित कर दिया था। इसी बात से नाराज होकर बुधवार को अंकित सुबह करीब 8:30 बजे बड़े डाकघर के पास स्थित बैंक के महाप्रबंधक के दफ्तर में पहुंचा।
दर्ज हुई रिपोर्ट के मुताबिक अंकित को वहां मौजूद गार्ड व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने रोका लेकिन वह जबरन अंदर घुस गया। इसके बाद जीएम के चैंबर में आग लगा दी। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसको बैंक ने पुलिस को सौंपा है। वहीं अब मामले में कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।