बरेली; आंवला रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प; अमृत भारत योजना में शामिल किया गया स्टेशन
जनपद बरेली के आंवला में रेलवे स्टेशन का चयन अमृत भारत योजना में हो गया है। उम्मीद है कि फरवरी के अंत तक प्रधानमंत्री वर्चुअल के माध्यम से इसका शिलान्यास करेंगे। मुरादाबाद डीआरएम कार्यालय के अधिकारियों ने स्टेशन पहुंचकर तैयारियां शुरू कर दी है।
आंवला रेलवे स्टेशन पहुंचे मुरादाबाद डीआरएम कार्यालय के सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर अभिषेक दीक्षित और सीएम आई सनद कुमार शर्मा ने बताया कि मुरादाबाद डिवीजन में आंवला समेत 19 रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन के तहत चयन किया गया है। पहले 12 स्टेशनों का चयन किया था। लेकिन बाद में सात स्टेशन और शामिल किए गए, जिसमें आंवला भी है।
अमृत भारत स्टेशन योजना में भवन सुधार, स्टेशन पर सुविधाएं, सर्कुलेटिंग क्षेत्र, प्रतिक्षालय, लिफ्ट/ एस्केलेटर, साफ सफाई, मुफ्त वाईफाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क, एक स्टेशन एक उत्पाद, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठक के लिए नामांकित स्थान, मल्टी माडल, एकीकरण, दिव्यांग जनों के लिए सुविधाएं आदि शामिल हैं।