बरेली; सेना कैंटीन में नौकरी का झांसा देकर की ठगी, गिरफ्तार!
बरेली में सेना की कैंटीन में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले बदायूं निवासी युवक को सेना इंटेलीजेंस और कैंट पुलिस ने पकड़ लिया। कैंट थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सेना इंटेलिजेंस और एजेंसियों ने उससे पूछताछ की है।
सुभाषनगर क्षेत्र निवासी सुधांशु की मुलाकात दस दिन पहले जिला बदायूं के बिनावर निवासी मुश्ताक से कैंट के वीरांगना चौक पर हुई थी। मुश्ताक ने अपना नाम सुरेंद्र ठाकुर बताया। सुधांशु से कहा कि उसकी सेना में अच्छी पकड़ है। मुश्ताक ने सुधांशु को सेना कैंटीन में 30 हजार रुपये प्रतिमाह के वेतन की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। मुश्ताक ने यह शर्त रखी कि उसे चार पांच और लोगों को नौकरी के लिए लेकर आना पड़ेगा।
मुश्ताक की बातों पर विश्वास कर सोमवार को सुधांशु अपने दस्तावेज और 25 हजार रुपये लेकर कैंट में सेंट मारिया स्कूल के पास पहुंच गए। सुधांशु ने 25 हजार रुपये और शैक्षिक दस्तावेज मुश्ताक को दे दिए। मुश्ताक 25 हजार रुपये और मांगने लगा।
सेना इंटेलिजेंस ने पीड़ितों की शिकायत पर बड़ी मुश्किल से विक्की मंडल को पकड़ा था। कैंट थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया था लेकिन एक दरोगा ने विक्की मंडल को थाने से जमानत देकर मामला निपटा दिया। बेरोजगारों ने गंभीर आरोप लगाए तो एसएसपी ने सीओ टू को जांच भी सौंपी थी। सूत्र बताते हैं कि गंभीर आरोपों के बावजूद कार्रवाई ठंडे बस्ते में डाल दी गई।