बरेली; आटा कारोबारी की गोली मारकर हत्या; हाईवे किनारे झाड़ी में मिला शव!
सीबीगंज में मथुरापुर निवासी आटा व्यवसायी 52 वर्षीय रोशनलाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शाम ढले बेटे की सूचना पर उनका शव मथुरापुर अड्डे के पास रामपुर हाईवे किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया। एसएसपी व एसपी सिटी ने घटनास्थल का मुआयना किया। करीबी की संलिप्तता को लेकर भी पुलिस जांच में जुटी है। रोशनलाल गांव में ही आटा चक्की और एक्सपेलर चलाते थे। वह आटा पीसकर कट्टों में पैक कर बेचते थे।
पुलिस के मुताबिक रोशन लाल के सीने में नजदीक से गोली मारी गई है। साथ ही उनके शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। जिससे साफ होता है कि गोली मारने के पहले हत्यारे और रोशन लाल के बीच काफी संघर्ष हुआ है। मृतक के परिवार में पत्नी मुन्नी, तीन बेटे राजू , राजेश, राहुल और एक बेटी राधा है। बड़ा बेटा राजू माल लेकर बिहार गया हुआ था। इंस्पेक्टर क्राइम उत्तम कुमार ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।