यूपी/बरेली; सिरौली थाने के सिपाही ने की गोली मारकर आत्महत्या!
बरेली के सिरौली थाने में तैनात कांस्टेबल अरुण यादव (25) ने शुक्रवार शाम करीब सात बजे खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सिपाही ने थाने के कमरे में ही खुद को गोली मारकर जान दे दी है। थाने का स्टाफ उन्हें लेकर जिला अस्पताल आया, यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
अरुण मूल रूप से अमरोहा जिले के थाना धनौरा के गांव फौलादपुर के निवासी थे। वह वर्ष 2018 बैच का सिपाही था।
सिपाही अरुण यादव ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया? इसका पता नहीं चल सकता है। आत्महत्या की वजह को लेकर अधिकारी जांच कर रहे हैं। परिवार को सूचना दी गई है।
एसपी देहात से लेकर सीओ तक पहुंचे थाना सिरौली, घटना को लेकर हो रही पूछताछ
घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात मानुष पारीक, सीओ आंवला सिरौली थाने में पहुंचे। उन्होंने सिपाही का मोबाइल चेक किया है। इसके अलावा सिपाही के साथ ड्यूटी में रहे उसके साथियों से भी पूछताछ कर घटना के बारे का पता लगाने की कोशिश की। लेकिन देर रात तक घटना की असली वजह सामने नहीं आई है। पुलिस अफसरों का मानना है कि पारिवारिक कारणों की वजह से सिपाही ने खुद को गोली मारी है। मामले की छानबीन चल रही है।