बरेली; तेज रफ्तार कार डिवाइडर को क्रास कर हाईवे पर पलटी; मेडिकल कॉलेज के 2 छात्रों की मौत!
बरेली में तेज रफ़्तार का कहर फिर दिखाई दिया है, देहात क्षेत्र में तेज रफ्तार कार पलटने से एमबीबीएस के 2 छात्रों की मौत हो गई। हादसा दिल्ली- बरेली हाईवे पर फतेहगंज वेस्ट थाना क्षेत्र में हुआ है। कार में एमबीबीएस के 4 सवार छात्र थे। पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर चारों छात्र देर रात में कहां से आ रहे थे। मरने वाले दोनों छात्रों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दोनों छात्र दूसरे राज्य के बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात तेज रफ्तार कार मीरगंज की तरफ जा रही थी। ज्यादा स्पीड होने के चलते चालक नियंत्रण खो बैठा। जिसके बाद कार डिवाइडर को क्रॉस कर दूसरी तरफ जाकर पोल से टकरा गई। जिसमें दीपक भाटी व राहुल श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल कृष्णा यादव और आयूष पोरवाल को राजश्री मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
दो छात्रों की हुई मौत
मरने वालों में दीपक भाटी (23 साल) पुत्र कमल सिंह, साम भूपानी सेक्टर 79 फरीदाबाद, हरियाणा। राहुल कुमार (23 साल) पुत्र नारायण सिंह बिष्ट विकास एक्सरे पकड़ी मोड़ गौशाला रोड सिवान, बिहार हैं। वहीं किशन उर्फ कृष्णा यादव पुत्र कन्हैयालाल मनोहर वाटिका गुन्नौर जिला संभल। आयुष पुत्र आनंद पोरवाल, राजागंज पाली रोड इटावा घायल है। चारों छात्र बरेली के राजश्री मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र थे।