देश के बाहर हो सकता है आईपीएल का दूसरा चरण; जानें क्या है वजह?
देश में इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसका शेड्यूल कुछ ही देर में जारी हो जाएगा। इसी वजह से बीसीसीआई को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित टी20 टूर्नामेंट यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को देश से बाहर ले जाना पड़ सकता है।
बोर्ड ने आईपीएल शेड्यूल को दो चरणों में जारी करने का फैसला किया। पहले चरण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसके मैच शुक्रवार 22 मार्च से शुरू हो रहे हैं और 7 अप्रैल तक चलेंगे। फैंस अगले प्रोग्राम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच दूसरे चरण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2024 के दूसरे चरण के मैच दुबई में खेले जा सकते हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई के कुछ अधिकारी इस वक्त दुबई के दौरे पर हैं। ताकि वहां टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना तलाशी जा सके।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के अधिकारी यूएई में हैं और आईपीएल का दूसरा चरण गल्फ देश में कराने की संभावना तलाश रहे हैं।