बरेली: फर्जी निवास पत्र बनाने पर तीन लोगों पर रिपोर्ट!

images (1)

Breli: हाफिजगंज थाना पुलिस ने लाड़पुर उस्मानपुर के प्रधान समेत तीन लोगों पर दिल्ली कि एक युवती का फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर धर्म परिवर्तन के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। दिल्ली निवासी युवती को हाफिजगंज का युवक भगाकर लाया था।

जानकारी के अनुसार लाड़पुर उस्मानपुर का इम्तियाज अंसारी दिल्ली से एक युवती को बहला-फुसलाकर अपने घर ले आया। वह युवती का चोरी छिपे धर्म परिवर्तन करवा रहा था। इसमें उसके परिजनों के अलावा प्रधान नरगिस खातून और उसके पति तसलीम ने साथ दिया।

प्रधान ने युवती का नाम और पता बदलकर फर्जी निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया। प्रमाण पत्र में युवती के पिता का नाम बदलकर इम्तियाज अहमद कर मूल निवास दिल्ली से बदलकर लाड़पुर उस्मानपुर थाना हाफिजगंज कर दिया। इसके अलावा फर्जी प्रमाण पत्र से युवती की जाति और धर्म बदलकर प्रशासन को गुमराह कर ब्लाक से फर्जी कागज तैयार करवा रहे हैं।

पुलिस ने सभी के खिलाफ धोखाधड़ी और धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।