माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने निकली रिजवाना का बरेली में लोगों ने किया स्वागत

oardefault~2

हापड़ के पिलखुआ के मोहल्ला छिद्दापुरी की पर्वतारोही रिजवाना सैफी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने के लिए पिलखुआ से काठमांडू (नेपाल) तक पैदल यात्रा पर निकली हैं। रिजवाना शुक्रवार बरेली पहुंचीं। यहां स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया। रिजवाना ने बताया कि वह अब तक 6000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाली कई पहाड़ी व 12000 फीट तक की ऊंचाई के कई विंटर ट्रैक पर तिरंगा फहरा चुकी हैं। जिला स्तरीय 21 व 25 किलोमीटर की मैराथन में गोल्ड और सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुकी हैं।

अब रिजवाना का सपना दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराना है, जिसके लिए वह पिलखुआ से काठमांडू तक पैदल पदयात्रा करने के लिए सात मार्च को रवाना हो गई थी। वह प्रतिदिन लगभग 30 से 35 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं।

रिजवाना का कहना है कि जब आपको रास्ते नहीं मिले तब आपको रास्ता खुद बनाना पड़ता है। इस सफर में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा लेकिन मैं हार नहीं मानूंगी। उन्होंने देशवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आप सभी मेरे इस सफर में साथ देना ताकि माउंट एवरेस्ट पर जाकर तिरंगा फहराकर अपने देश और नारी समाज का नाम रोशन कर सकूं।