बरेली: घर में चल रही थी होली की तैयारियां, बेटे ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड!

yfvuykviu

बरेली के थाना बारादरी के जोगी नवादा में बुधवार शाम एक युवक ने तमंचे से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना बारादरी के जोगी नवादा पप्पू समोसे वाली गली में रहने वाले नत्थूलाल का 30 वर्षीय बेटा लक्ष्मीनारायण पुताई का काम करता था। उसके गली में ही दो मकान हैं। वेडनेसडे दोपहर लगभग तीन बजे के समय वह अपनी मां नत्थो देवी के पास अपने घर पर आया और उसके साथ खाना खाने के बाद दूसरे मकान पर जाकर सोने की बात कहकर चला गया।

कुछ देर बाद वहां के लोगों ने उसके घर से गोली आने की आवाज सुनी। मौके पर जाकर देखा तो लक्ष्मीनारायण का शव खून से लथपथ पड़ा था। घटना से वहां हडकंम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।