यूपी/बरेली; होली का रंग हुआ बेरंग, ट्रेन की चेपट में आए साले-बहनोई, मौत!

सुभाषनगर थानाक्षेत्र में मढ़ीनाथ रेलवे पुल पर शनिवार रात वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस की चपेट में आकर साले-बहनोई की मौत हो गई। बदायूं निवासी बहनोई शादी के बाद पहली होली मनाने ससुराल आया था। हादसे की सूचना पर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।

मढ़ीनाथ यादव गली निवासी 18 वर्षीय आनंद पुत्र छोटेलाल अपने बहनोई बदायूं के उघैती थाने के गदरौली निवासी 22 वर्षीय सौरभ के साथ रात करीब आठ बजे घर से निकले थे। रात करीब 10 बजे दोनों मढ़ीनाथ अंडरपास के ऊपर रेलवे ब्रिज से होकर घर लौट रहे थे। उसी वक्त वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस आ गई। बचने के लिए दोनों ने भागने की कोशिश, तब तक ट्रेन उन्हें टक्कर मारते हुए गुजर गई।

ट्रेन की टक्कर से दोनों मढ़ीनाथ की तरफ गिरे। स्थानीय लोग लहूलुहान हालत में दोनों को लेकर तत्काल परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सुभाषनगर थाना प्रभारी सतीश राय ने बताया कि रविवार को दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।