बरेली; बल्लियों के नीचे से निकले कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, वन मंत्री और सांसद, विधायक; जानें पूरा मामला!
बरेली में नामांकन के दौरान सोमवार को पहले बैरियर पर हुए पुलिस और भाजपा नेताओं के विवाद का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इसी स्थान पर न्यायिक अधिकारी की जबरन गाड़ी रोकने और अभद्रता करने के मामले में इंस्पेक्टर समेत 4 पर गाज गिरी है। वहीं जन प्रतिनिधियों की वीडियो भी सामने आई है। जिसमें मौके पर मौजूद पुलिस अफसरों किसी को भी रास्ता नहीं दिया, जहां धक्का मुक्की करते हुए प्रत्याशी समेत पांच लोग बल्लियों के नीचे से निकले हैं।
प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को बरेली में भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार का नामांकन कराने आए हुए थे। मिशन अस्पताल में भाजपाइयों का कार्यक्रम था। यहां से भाजपा प्रत्याशी के साथ सभी मंत्री, सांसद, विधायक और महापौर पैदल ही ढोल नगाड़ों के साथ निकले। कलेक्ट्रेट परिसर से पहले मुख्य रोड पर पुलिस ने बांस बल्ली लगाकर रास्ता बंद कर रहा था।
इस पर प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने कहा कि प्रत्याशी के साथ पांच लोग जायेंगे उन्हें तो रास्ता दिया जायेगा। इस पर पुलिस ने वहां धक्का मुक्की कर दी। भाजपा के कैबिनेत्र मंत्री स्वतंत्र देव सिंह खुद ही बल्लियों के नीचे से निकले, फिर 8 बार के सांसद संतोष गंगवार, वन मंत्री अरुण कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल को भी बल्ली के नीचे से निकलना पड़ा। इस पर महिला जल प्रतिनिधि ने विरोध जताया लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी।