चेन्नई के लिए अगले दोनों मैच करो या मरो वाले; अहम मैच में गुजरात से मिली हार!

कल खेले गये मैच में गुजरात टाइटंस ने अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं। गुजरात की 12 मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह तालिका में आठवें स्थान पर है। सीएसके को नॉकआउट में पहुंचने के लिए अब अपने दोनों मैच जीतने होंगे।

अंक तालिका का हाल
गुजरात टाइटंस के 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ 10 अंक हैं। वहीं, चेन्नई की टीम इस हार के साथ भी चौथे स्थान पर बरकरार है। हालांकि, उसके लिए रास्ता अब और भी कठिन हो गया है। चेन्नई के 12 मैचों में 12 अंक हैं। टीम के लिए अगले दोनों मुकाबले करो या मरो वाले हैं। चेन्नई के साथ दिल्ली और लखनऊ दोनों के 12-12 अंक हैं। आखिर में नेट रन रेट की स्थिति बन सकती है। वहीं, अब बेंगलुरु और गुजरात की टीमें भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं, गुजरात के अगले दो मैच 13 मई को कोलकाता के खिलाफ अहमदाबाद में और 16 मई को सनराइजर्स के खिलाफ हैदराबाद में हैं। वहीं, चेन्नई का अगला मैच 12 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेपॉक में है। वहीं, उन्हें 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से चिन्नास्वामी में भिड़ना है।