बरेली: तीन किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार; एक आरोपी फरार!

बरेली। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स बरेली यूनिट ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तीन किलो अफीम, मोबाइल व स्कूटी बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।

अलीगंज आंवला रोड से गए हैं पकड़े
सीओ एएनटीएफ प्रतिमा सिंह ने बताया कि बरेली व अलीगंज संयुक्त टीम ने तस्कर अजय वर्मा निवासी ग्राम भगवानपुर थाना बिनावर बदायूं और राम सिंह निवासी ग्राम नूरपुर थाना दातागंज, बदायूं को तीन किलो अफीम, दो मोबाइल व एक स्कूटी के साथ गुरुवार को देर शाम प्रताप समाज कल्याण आदर्श इंटर कॉलेज के सामने अलीगंज आंवला रोड से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के खिलाफ अलीगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
किसान से लेकर आये थे अफीम, एक आरोपी फरार
पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने बताया कि साहब हमारे यहां पर अफीम की खेती होती है। एक आरोपी प्रदीप निवासी ग्राम भगवानपुर मौके से फरार हो गया है। वह किसी किसान से अफीम लेकर आया था। हम इसे बेचकर कुछ पैसे कमाना चाहते थे। जितने मे भी बिकती मुनाफे का पैसा आपस मे बराबर-बराबर बांट लेते। हम यहां अफीम बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे कि आपने हम दोनों को पकड़ लिया।