बरेली; युवक को नल पर पानी पीने से रोका, विरोध करने पर कर दी पिटाई!

IMAGE_1713536253

उत्तर प्रदेश के बरेली में शर्मनाक मामला सामने आया है। कैंट इलाके में दबंगों ने अनुसूचित जाति के युवक को नल पर पानी पीने से रोक दिया। जब युवक की मां ने विरोध जताया तो उनके साथ मारपीट की गई। उनके कपड़े फाड़ दिए। कैंट थाने में दो लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

महिला ने बताया कि उसका बेटा गांव के ठाकुर राजेश के खेत में पानी पीने गया था। वहां नल पर पानी पीने के दौरान शिशुपाल आया और उसने पानी पीने से रोक दिया। शिशुपाल ने जातिसूचक टिप्पणी करते हुए कहा कि तूने पानी को अछूत कर दिया है। बेटे ने घर जाकर मां को इस बारे में बताया तो उसने शिशुपाल से घटनाक्रम को लेकर शिकायत की। इस पर शिशुपाल ने उन्हें पीट दिया।

निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने की धमकी 

महिला का आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर शिशुपाल ने धमकाया कि शिकायत करके क्या कर लिया? शिशुपाल ने महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने की धमकी दी। विरोध करने पर कपड़े फाड़ दिए और जातिसूचक शब्द कहते हुए पिटाई कर दी। महिला की शिकायत पर एसएसपी ने रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई।