बरेली बवाल: वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर रही पुलिस; मामले में दो रिपोर्ट दर्ज!

बरेली में मौलाना तौकीर रजा खां के प्रदर्शन के बाद श्यामगंज में हुए बवाल के मामले में दो रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। नकटिया निवासी समीर सागर व कपिल की ओर से बारादरी थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ पहली रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं, बारादरी थाना क्षेत्र निवासी मुस्तकीम व फरीदपुर निवासी शख्स की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ दूसरी रिपोर्ट लिखवाई गई है।

दोनों ही पक्ष ने अकारण पिटाई कर घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सभी का मेडिकल परीक्षण कराया है। एसपी सिटी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों व मोबाइल फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

अलर्ट के बाद भी हो गया था बवाल

हल्द्वानी हिंसा के मद्देनजर अलर्ट के बावजूद शुक्रवार को शहर में बवाल हो गया था। पुराना शहर में भीड़ ने कई दुकानों में तोड़फोड़ कर दूसरे समुदाय के लोगों की पिटाई कर दी। इसमें चार लोग घायल हुए हैं। आईएमसी (इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के आह्वान पर गिरफ्तारी देने पहुंची भीड़ मौके पर कुछ नहीं कर सकी तो लौटते वक्त अराजकता पर उतर आई।

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार को इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान से पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचकर गिरफ्तारी देने का आह्वान किया था। पुलिस ने बिहारीपुर चौकी क्षेत्र के उस इलाके को छावनी बना दिया, जहां मौलाना व उनके समर्थकों के आवास, मस्जिद और इस्लामिया इंटर कॉलेज का मैदान है।

दोपहर एक से शाम चार बजे तक रस्साकशी चली। इस बीच सुरक्षा बंदोबस्त को दरकिनार कर हजारों लोगों की भीड़ प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंच गई। यहां सांकेतिक गिरफ्तारी के बाद लोगों से घर लौटने की बात कहकर मौलाना तौकीर चले गए। हालांकि, भीड़ का गुस्सा कम नहीं हो रहा था। भीड़ में शामिल लोग प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे।

श्यामगंज इलाके में उपद्रव

गुस्से में भरे लोग नारेबाजी करते हुए जब श्यामगंज व पुराना शहर के इलाके में आए तो इनमें से कुछ ने दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। अधिकतर दुकानें बंद थीं तो इन लोगों ने फल व फूलों के फड़ों पर हमला बोला और सारा सामान तितर-बितर कर दिया। इस दौरान दूसरे समुदाय के लोगों को पकड़कर पीटा गया। इससे सनराइज कॉलोनी निवासी समीर सागर, जगतपुर के कपिल शर्मा, श्यामगंज के दुकानदार हरप्रीत सिंह सहित चार लोग घायल हो गए।

स्थानीय व्यापारियों का आरोप है कि कुछ दुकानों में आग लगाने की कोशिश भी की गई पर पुलिस के आने पर हुड़दंगी नारेबाजी करते हुए फरार हो गए। सैलानी में बाजार खुला था और लड़कों की भीड़ दुकानों पर समूह बनाकर खड़ी थी। पुलिस ने दुकानें बंद कराईं तो लड़के गलियों में भाग निकले। एसपी सिटी राहुल भाटी के नेतृत्व में पुलिस, पीएसी व आरएएफ ने भीड़ को खदेड़ा।