Bareilly: झोलाझाप डॉक्टर द्वारा गलत तरीके से डिलीवरी कराने में गई जच्चा-बच्चा की जान!

फरीदपुर में झोलाछाप ने डिलीवरी के लिए गर्भवती को कई तरह के इंजेक्शन दे दिए, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद आरोपित ने जच्चा का पेट ऐसा दबाया कि जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार उसका पेट ऐसा दबाया गया कि चारपाई तक टूट गई। घटना के बाद झोलाछाप क्लीनिक पर ताला डालकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।

मोहल्ला लाइन पार मठिया के रहने वाले सोनपाल कश्यप ने बताया कि पत्नी सुमन कश्यप को वेडनेसडे की रात करीब दो बजे प्रसव पीड़ा हुई थी। इसके बाद वह पत्नी को लेकर सीएचसी जाने की तैयारी कर रहे थे। इसकी जानकारी होने पर पड़ोस का क्लीनिक संचालित करने वाला झोलाछाप अमरपाल ने अस्पताल जाने से रोक दिया। कहा कि वह यहां पर ही महिला डॉक्टर को बुला देगा। अमरपाल ने सुमन को क्लीनिक में भर्ती करके उपचार शुरू कर दिया। इस दौरान उसने महिला को कई इंजेक्शन भी लगाए।