संभल जानें के लिए बरेली में रुके मुख्यमंत्री; देर रात अफसरों से की मुलाक़ात!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार रात बरेली पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया। जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। वह सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे संभल जिले के लिए हेलीकाप्टर से रवाना हो गए। संभल जिले के एंचोड़ा कंबोह में श्री कल्कि धाम के भूमि पूजन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करेंगे। वहां से सुबह 11 बजे वापस के त्रिशूल एयरपोर्ट पर आएंगे। पांच मिनट का चेंजओवर होगा और वायुयान से लखनऊ चले जाएंगे।

डमरू का लोकार्पण टला
रविवार सुबह से ही सीएम योगी के बरेली आने व आदिनाथ तिराहे पर डमरू का लोकार्पण करने की सूचना पर पुलिस तैनात रही। रात में सीएम के सर्किट हाउस जाने के बाद पुलिस को वहां से हटाया गया।

नाथ नगरी सर्किट के तहत डेलापीर तिराहे को आदिनाथ चौराहे का नाम देकर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। यहां भगवान शिव के डमरू के प्रतीक को विशालकाय रूप में लगाया गया है। हालांकि तमाम काम अभी अधूरे हैं। रविवार सुबह से ही बरेली में सीएम के आने और डमरू के प्रतीक का लोकार्पण करने की सूचना थी। प्रशासन से मिले इनपुट के बाद पुलिस विभाग ने इसके लिए भारी भरकम तैयारी की।