बरेली; सोमवार से टनकपुर-कासगंज के बीच चलेगी पूर्णागिरि मेला विशेष ट्रेन!

Superfast-Train

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल टनकपुर-कासगंज के बीच एक अप्रैल से पूर्णागिरि मेला विशेष ट्रेन का संचालन शुरू होगा। टनकपुर-कासगंज के बीच 225 किमी की दूरी यह ट्रेन सात घंटे में पूरी करेगी। प्रारंभिक और अंतिम स्टेशन के बीच 31 स्टेशनों पर टनकपुर-कासगंज-टनकपुर मेला विशेष का ठहराव होगा।

उत्तराखंड के टनकपुर में पूर्णागिरि में हर वर्ष मेला का आयोजन किया जाता है। मथुरा, हाथरस, आगरा, एटा, कासगंज, बदायूं आदि जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेला आते हैं। टनकपुर-कासगंज के बीच अभी कोई नियमित ट्रेन नहीं है। इस रूट पर टनकपुर-मथुरा जंक्शन विशेष ट्रेन का संचालन सप्ताह में पांच दिन किया जाता है। ऐसे में मेला के दौरान रेलवे विशेष ट्रेन चलाएगा। 05451 कासगंज-टनकपुर मेला विशेष ट्रेन प्रतिदिन कासगंज से सुबह पांच बजे चलने के बाद 6:30 बजे बदायूं आएगी। 7:49 बजे बरेली जंक्शन, 8:05 बजे बरेली सिटी, 8:20 बजे इज्जतनगर, 8:50 बजे भोजीपुर,10:05 बजे पीलीभीत और 11:55 बजे टनकपुर पहुंचेगी।