बरेली में होगा पीएम मोदी का पहला रोड शो; दूधिया रोशनी से जगमगाएगी सड़क!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बरेली में पहली बार रोड शो करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी 2014 में बरेली आए थे और उनकी पहली चुनावी सभा महानगर कॉलोनी के पीछे मैदान में हुई थी। इसके बाद 28 फरवरी 2016 को नरेंद्र मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री रबर फैक्टरी के पास किसान कल्याण रैली की थी।
पिछले लोकसभा चुनाव में मोदी ने 20 अप्रैल 2019 को देवचरा के पास आलमपुर जाफराबाद में जनसभा की थी। इस बार भी पीएम ने एक दिन पहले ही 25 अप्रैल 2024 को भी आंवला के सैनिक मैदान पर सभा की। फिलहाल, यह पहला मौका होगा, जब पीएम मोदी लगातार दो दिन बरेली जिले में ही चुनाव प्रचार में शामिल होंगे।
दूधिया रोशनी से जगमगाएगी सड़क
पीएम मोदी का रोड शो शाम को होगा। ऐसे में यहां अतिरिक्त लाइटें लगाई गई हैं। शुक्रवार शाम को रोड शो वाली सड़क दूधिया रोशनी से जगमगाएगी। खंभों से लिपटी झालरें भी बदल दी गई हैं। वहां स्मार्ट सिटी के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को भी दुरुस्त किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरी सीवर लाइन चेक की गई है। रूट पर पूरा डिवाइडर पेंट कर चमका दिया गया।
ट्रांसफार्मरों को जाली से कवर कर दिया गया है। सड़क के दोनों ओर नालों पर स्लैब डालकर उसे ढक दिया गया है। सड़क के आस पास खाली पड़े प्लॉटों को भी साफ कराया गया है। रोड शो के दौरान झांकियां भी सजाई जाएंगी। इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।