बरेली; पेड़ से टकराने पर ट्रक में लगी आग; हेल्पर की मौत!
बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में पीलीभीत हाईवे पर सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इससे ट्रक में आग लग गई। हादसे में शाहजहांपुर निवासी हेल्पर सौरभ ट्रक के केबिन में फंस गया और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई। आठ घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव निकाला जा सका।
शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के दादरा गांव निवासी सौरभ (21) पुत्र राजेश कुमार बरेली की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रक पर हेल्पर था। मंगलवार सुबह वह ट्रक लेकर पीलीभीत के बीसलपुर निवासी ड्राइवर मोनू के साथ निकला। ट्रक सीमेंट भरकर पूरनपुर जा रहा था। सुबह पांच बजे ट्रक जैसे ही बरेली-पीलीभीत हाईवे पर धौरेरा गांव के पास पहुंचा, वह अनियंत्रित हो गया। लहराता हुआ ट्रक सड़क किनारे खड़े जामुन के पेड़ से टकरा गया। टकराते ही ट्रक में आग लग गई।
आग लगी देखकर ड्राइवर कूदकर फरार हो गया लेकिन सौरभ ट्रक की बॉडी और सीट के बीच में फंस गया। इससे वह बाहर नहीं निकल सका। ट्रक में लगी आग से सौरभ की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग की लपटें देखकर राहगीर और किसान रुक गए। सूचना मिलते ही ग्रामीणों और फायरबिग्रेड कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया।
सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने हादसे को करीब से देखा। उन्होंने बताया कि ऐसा लगा शायद ड्राइवर को झपकी आ गई और ट्रक सड़क से अलग हटकर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव निकालने में असफल रही। करीब आठ घंटे बाद पुलिस ने ट्रक की बॉडी को क्रेन से तुड़वाकर केबिन से अधजले शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पेड़ हाईवे पर गिरने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने जाम खुलवाकर आवागमन शुरू कराया।