बरेली; पेड़ से टकराई बस, 40 लोग घायल; 3 की हालत गंभीर!
उत्तर प्रदेश के बरेली में थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में शनिवार सुबह लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राला बचाने के चक्कर में बस के पेड़ से टकराने से लगभग 40 यात्री घायल हो गये। क्षेत्राधिकारी हाईवे नीतीन कुमार ने बताया कि बरेली से बीसलपुर मार्ग पर थाना बिथरी चैनपुर ग्राम कमुआ के पास बीसलपुर की तरफ लकड़ी से भरा टैक्टर ट्राला आ रहा था। उसको बचाने के चक्कर में बस पेड़ से टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार लगभग 40 लोग घायल हो गए।
बस पेड़ से टकराने के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वहीं मौके पर पहुंची बिथरी चैनपुर की पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों ने बताया लखीमपुर खीरी से प्राइवेट बस में सवार लोग शामली में संत रामपाल महाराज सत्संग में शामिल होने गये थे। शुक्रवार शाम शामली से चली थी। बस बरेली होते हुए शनिवार सुबह लखीमपुर खीरी जा रही थी और बस में लगभग 60 यात्री सवार थे।